पटना: बिहार की सियासत में चल रही तरह-तरह की कयासों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। सीएम आवास में तेजस्वी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। साल 2024 में पहली बार तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है। बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से लालू-तेजस्वी से नीतीश कुमार की नाराजगी की बातें सामने आ रही थी, इसी बीच तेजस्वी गुरुवार को अचानक सीएम हाउस पहुंच गए।
दरअसल, बिहार की सियासत में पिछले कुछ हफ्तों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच खटाख की खबरें आ रही थी। कहा जा रहा था कि दोनों नेताओं की बीच नाराजगी का ही नतीजा है कि तेजस्वी सरकारी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा नहीं कर रहे। दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की बैठक में भी लालू-तेजस्वी से नीतीश कुमार की नाराजगी नजर आई थी।सियासी गलियारे से खबर आई कि जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह लालू प्रसाद से मिलकर जेडीयू को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और हवाला दिया कि चुनावी तैयारी में जुटने के कारण वे पार्टी के समय नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए इस्तीफा दे दिया। नीतीश कुमार ने जेडीयू की कमान अपने हाथ में ले ली और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर पटना लौटे लेकिन नाराजगी कम नहीं हुई। पहली जनवरी को नए साल की बधाई देने न तो तेजस्वी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई देने राबड़ी आवास पहुंचे।
Be First to Comment