पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर बीमार है और उन्हें कहीं आने – जाने में कोई दिक्कत है तो आराम करें। इससे देश समेत बिहार की जनता की भलाई होगी। जब आप स्वस्थ होकर काम करेंगे तो जनता की भलाई होगी। आप बीमार हैं तो आपको आराम करने की जरूरत है। वैसे भी आपका उम्र हो गया है आराम करने का तो आराम कीजिए।
दरअसल, बिहार के सीएम पिछले कई दिनों से बीमार थे, लिहाजा वो किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे। ऐसे में अब उन्होंने खुद स्वस्थ्य होने के बाद कहा कि- हल्का बीमार थे, इसलिए कहीं आ जा नहीं रहे थे। अब सब ठीक है। ऐसे में इसको लेकर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम को आराम करने की सलाह दी है।
वहीं, सीएम नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सम्राट ने कहा कि – जब-जब नीतीश कुमार विपक्ष में होते हैं तो उन्हें विशेष राज्य का दर्जा याद आने लगता है। बिहार में तो शुरू से ही लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के हाथों में सत्ता रही है। इसके बाद भी इनका ये हाल है। मुझे तो यह समझ नहीं आता है कि ये लोग कब कटोरा लेकर मांगने की आदत छोड़ेंगे।
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पटना में होने वाली मीटिंग को लेकर सम्राट ने कहा कि – यह एक सरकारी कार्यक्रम है। ऐसे में इस कार्यक्रम में अमित शाह और नीतीश कुमार एक साथ शामिल होंगे तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। इस देश में नरेंद्र मोदी की आंधी है और जनता उनके साथ है। अब तो बस यह देखना है कि नीतीश कुमार कब तक कटोरा लेकर मांगने का काम करेंगे।
Be First to Comment