कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के साहू पोखर घाट पर 51 सौ दीप जलाकर गंगा महाआरती के साथ हर्सोल्लास से देव दीपावली मनाई गई। सर्वप्रथम मां गंगे एवं शिव की आराधना की गई, पंडित हरिकांत पांडे और पंडित राकेश तिवारी ने विधिवत मंत्र उच्चारण से पूजा कर महाआरती की। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मौके पर पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार, न्याय समिति के सचिव संजय कुमार, संजीव गुप्ता,वार्ड पार्षद केपी पप्पू, साहू पोखर पूजा समिति अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव रवन मिश्रा, आकाश चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment