मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा देव दीपावली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर के प्रांगण में फूलों की रंगोली एवं दीपों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। बता दें, कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वधकर देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी। त्रिपुरासुर द्वारा चारों तरफ मचाई गई तबाही उसके वध के बाद शांति में बदल गई, जिसका जश्न देवताओं ने भी मनाया। तभी से देव दीपावली प्रचलन में आया। सभी सदस्याओं ने सुंदर-सुंदर भजन गाकर बाबा के चरणों में हाज़री लगायी। सभी श्याम मंदिर प्रांगण में श्याम भजनों को श्रद्धापूर्वक गाते हुए मनमोहन बाबा की भक्ति में खो गए। इस दौरान समाज की बेटी अपर्णा चनानी ने शिक्षकों की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ऐप बनाया है जो सभी माताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी का विषय रहा। मौके पर आईपीपी संगीता गोयंका, अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका सुप्रिया डालमिया, गरिमा अग्रवाल, पूजा बरोलिया, प्रीति सिंघानिया, प्रिया चोखानी, पूनम गट्टानी, शिल्पी केजरीवाल, अन्नपूर्णा बांका, नेहा अग्रवाल, सविता वर्मा, स्वेता जाजोदिया, नेहा गौतम अग्रवाल, स्वीटी नेमानी, पलक अग्रवाल एवं सौर्भी नथानी की उपस्थिति रही।
Be First to Comment