मुजफ्फरपुर: स्थानीय जिला स्कूल में दैनिक जागरण द्वारा दो दिवसीय जागरण डांडिया नाइट का शुभारंभ गुरुवार की शाम भव्य रूप से हुआ। जहां इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर निर्मला साहू, विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट एंड गाइड के बिहार सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह, संगम आलमीरा से संजय कुमार, रिपुराज सोनाशक्ति से निशांत रंजन और स्मार्ट इंडिया टाऊनशिप से सावन पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता ने नवरात्री की रात में चार चांद लगा दिया। मंच पर विभिन्न डांस अकादमी ग्रुप और स्कूलों की ओर से नाट्य, संगीतमय और भावनृत्य की प्रस्तुति पर लोग मंत्र मुग्ध हो उठे। काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी, मां अम्बे की आरती, आराधना, और स्तुति की प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि सभी नवरात्री के रंग में रंग गए। असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई का विजय और मां अम्बे की असीम कृपा की दर्शाती प्रस्तुतियों ने लोगों की खूब तालियां बटोरी।
मौके पर महापौर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं। दैनिक जागरण ने शहर को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने के उद्देश्य से बेहतर पहल की है। इस मंच से निकलकर युवाओं को देशभर में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जैसे शहर में जागरण की ओर से यह आयोजन गौरव की बात है। इस आयोजन के लिए बच्चे और कई डांस ग्रुप कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे।
कार्यक्रम में स्वागत संवोधन दैनिक जागरण मुजफ्फरपुर के संपादकीय प्रभारी बृजेश दुबे, अतिथियों का स्वागत विज्ञापन प्रबंधक अभितेन्द्र प्रताप नारायण, प्रसार प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक एसएन पाठक ने एवं कार्यक्रम संचालन एकता तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डिजिटल मिडिया पार्टनर मुजफ्फरपुर न्यूज़ से सीईओ प्रकाश सिन्हा का अहम सहयोग रहा, साथ ही, टाइल्स स्पोंसर संगम आलमीरा से संजय कुमार, पावर्ड बाय रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, इन एसोसिएशन विथ स्मार्ट इण्डिया टाउनशिप से सावन पांडेय, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर द लैंडमार्क होटल से एमडी मोहसिन रजा, हेल्थ पार्टनर आसव हॉस्पिटल से डॉ संजय कुमार, सीओ स्पॉन्सर संगम पाइप्स से संजय कुमार,तेजस्वी इंफ्राटेक से रिंकू झा, परिश्रम से बीपी सिंह, डेजावू से स्वाति श्रीवास्तव, निर्मला जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन से अजय सिंह, महादेव शाह भोलानाथ प्रसाद ज्वेलर्स से भोलानाथ प्रसाद, सियौर सक्सेस कोचिंग सेंटर से आशीष कुमार और, एलआईसी से सर्वेश कुमार शुक्ल, एवं अन्य के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
आज 20 अक्टूबर को शहर के सबसे मनोरंजक कार्यक्रम जागरण डांडिया नाइट का हिस्सा बनने और मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी एवं मोनिका रॉय के साथ गुजराती, फ़िल्मी, नवरात्रि के सभी धुनों पर थिरकने के लिए आप शहरवासी तैयार हो जाइए। जागरण डांडिया आपके लिए दोगुना मजा और दोगुना मनोरंजन लेकर आ रहा है। अपना सर्वश्रेष्ठ परिधान पहनें और पहुंच जाएं स्थानीय जिला स्कूल मैदान में अपने चहेते सितारों के साथ डांडिया का आनंद उठाने।
Be First to Comment