मुजफ्फरपुर: एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर के मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने सड़क पर बनने वाले स्पीड ब्रेकर का ऐसा मॉडल तैयार किया है जिससे बिजली पैदा हो सकेगी। मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष प्रो. इरशाद आलम ने बताया कि इस मॉडल को डायनेमो की तर्ज पर बनाया गया है। पांच छात्रों की टीम ने इस मॉडल को बनाया है। टीम में अभिषेक, अभिजीत कुमार, आदित्य कुमार मिश्रा, सोनी कुमारी, अजय कुमार शामिल थे। टीम के अभिषेक कुमार ने बताया कि इस तकनीक से बिजली की समस्या दूर होगी और स्पीड ब्रेकर की बिजली से रात में सड़कों और हाइवे पर स्ट्रीट लाइट जल सकेगी। स्ट्रीट लाइट के लिए अतिरिक्त बिजली की जरूरत नहीं होगी। इस मॉडल को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग को भी भेजा जाएगा।
ऐसे बिजली पैदा करेगा स्पीड ब्रेकर
मॉडल को बनाने वाले छात्र अभिषेक ने बताया कि ट्रांसलेशनर मोशन रोटेशनल मोशन में बदल जाएगा। यह क्रिया चेन मेकाजिज्म के द्वारा होगी। यानी स्पीड ब्रेकर के अंदर डायनेमो लगा रहेगा। यह डायनेमो आगे-पीछे घूमेगा जिससे बिजली पैदा होगी। स्पीड ब्रेकर के ऊपर से गुजरने वाली गाड़ी से ब्रेकर नीचे की ओर दब जायेगा। स्पीड ब्रेकर में क्रैंक और कॉनेक्टिंग रड और घूमने वाली चेन लगी रहेगी। यह चेन डायनेमो से जुड़ी होगी। चेन घूमेगी तो बिजली पैदा होगी।
एक ब्रेकर से 220 वोल्ट की पैदा होगी बिजली
एमआईटी के छात्रों के बनाये इस स्पीड ब्रेकर के मॉडल से 220 वोल्ट की बिजली पैदा होगी। छात्र अभिषेक ने बताया अगर इसे हाईवे पर इस्तेमाल किया जाए तो लगभग 40 हजार रुपये का खर्च आएगा। इस मॉडल के स्पीड ब्रेकर को स्टील से बनाया जाएगा ताकि वह गाड़ी आने पर अंदर की ओर दब सके। इससे पैदा होने वाली बिजली से बैट्री को चार्ज किया जाएगा और उससे रात को सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट जलाई जाएगी। एमआईटी के छात्रों को इस प्रोजेक्ट को बनाने में तीन महीने का वक्त लगा है।
Be First to Comment