मुजफ्फरपुर जिले के प्रतिष्ठित महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में वन महोत्सव के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के बीएड इकाई की ओर से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कनुप्रिया एवम विभागाध्यक्ष डॉ मौसमी चौधरी के नेतृत्व में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपन कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। डॉ कनुप्रिया ने बताया कि इन दिनों पेड़ पौधे की कटाई बहुत ज्यादा मात्रा में हो रही है, जिससे हमारा समाज प्रदूषित तो हो ही रहा है साथ ही हमलोगो को सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही है।
वही विभागाध्यक्ष डॉ मौसमी चौधरी ने सभी छात्रा को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार लाख पौधोरोपन करने की घोषणा की थी। इस कड़ी में पौधारोपन कर छात्राओ को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया है। अंधाधुन पेड़ की कटाई के कारण आज बरसात के समय में भी जरूरत से 30 प्रतिशत कम बारिश हो रही। जिससे आने वाले दिनों में लोगो को पीने के लिए जल तक नही मिलेगा।
इस अवसर पर डॉ रवि कुमार, डॉ रविशेखर, डॉ सुमंत शुक्ला, डॉ रंजित कुमार डॉ संजीव कुमार, डॉ स्मिता गौतम, प्रो ज्योति, डॉ मनोज कुमार, प्रो ममता, डॉ श्रीनिवास सुधांशु,छात्रा आदिति, अरुणा, डॉली, तूबा, चंदा, अंकना, पायल, रूपाली सहित दर्जनों की संख्या में छात्रा मौके पर मौजूद रहे ।
Be First to Comment