Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर डीएम प्रणव कुमार ने दी विशेष जानकारी….

मुजफ्फरपुर में बीते दिनों स्मार्ट मीटर संस्थापन को लेकर धरना प्रदर्शन और विरोध जताया गया था। इसी संदर्भ में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस वार्ता कर लोगों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

इस अवसर पर पोस्टपेड और प्रिपेड मीटर को एक साथ सिरीज कर विधुत खपत को डेमो के माध्यम से दिखाया भी गया । जिला पदाधिकारी ने कहा कि समान्नतर रूप से दो व्यवस्था एक साथ नहीं चलायी जा सकती । सभी विद्युत उपभोगताओं को स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगवाना आवश्यक है। मीटर बदलने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यह निःशुल्क संस्थापन की प्रक्रिया है। ओनलियाई, ब्लूटूथ, के साथ -साथ रिचार्ज कूपन के माध्यम से भी कराया जा सकता है।

 

विद्युत कार्यालय में आई हेल्प यू व्यवस्था की गई है। साथ ही कंट्रोल रूम में कार्यालय अवधि 10 से 5 कार्यशील है जिस पर कोई भी उपभोक्ता अपनी शिकायत और सूचना प्राप्त कर सकता है।

 

जिला पदाधिकारी ने बताया कि 73 हजार लक्षित उपभोक्ता में से 62 हजार उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मीटर लगाने के दौरान कुशल एवं नम्र व्यवहार करें। उन्होंने यह भी कहा कि तेजी से कार्य कराया जा रहा है। 30 जून तक सभी शहरी क्षेत्रों में मीटर संस्थापन का कार्य कर लिया जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जुलाई तक शत प्रतिशत कार्य हो जायेगा।

 

अपनी सुविधा अनुसार घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा। उपभोक्ता मीटर डिस्प्ले और मोबाइल एल्पिकेशन पर दैनिक, साप्ताहिक और मासिक बिजली के उपयोग और अपना बैलेंस चेक कर सकते है। उपभोक्ता अपना बकाया भुगतान 300 दिनों की आसान किस्तों में कर सकते है।

उपभोक्ता अपने मोबाईल एप्लिकेशन पर अपनी रनिंग लोड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपने मोबाईल एप्लिकेशन पर अपने शेष दिनों की रिचार्ज राशि की जांच कर सकते हैं। सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अपने परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर से बिहार सुगम स्मार्ट मीटर एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करवाना अनिवार्य है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *