पटना: देशभर के बैंकों में 23 मई से दो हजार के नोट बदलने का काम शुरू हो गया। आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबित दो हजार के नोट बदले और जमा किए जा रहे हैं। आरबीआई ने दो हजार के नोटों को बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। पहले दिन बिहार में 188 करोड़ रुपए के दो हजार के नोट जमा हुए। बात करें राजधानी की तो केवल पटना में 82 करोड़ रुपए के दो हजार के नोट बैंकों में बदले और जमा किए गए हैं।
दरअसल, सरकार ने दो हजार रुपए के नोटो का चलन देश में बंद करने का फैसला लिया है। इसको लेकर आरबीआई की तरफ से गाइडलाइंस जारी किए जा चुके हैं। विभिन्न बैंकों ने भी नोट बदली को लेकर अपनी तरफ से गाइडलाइंस जारी किए हैं। बिना आधार और किसी अन्य डॉक्यूमेंट के बिना दो हजार के नोट बदले जा रहे हैं। नोट बदली के पहले दिन बिहार में विभिन्न बैंकों की 7644 शाखाओं में 188 करोड़ रुपए के दो हजार के नोट बैंकों में आए।
केवल पटना में बैंकों की 930 शाखाओं में 82 करोड़ के दो हजार के नोट जमां हुए जबकि पटना में 39 डाकघरों में 2.66 करोड़ के दो हजार के नोट जमा हुए हैं। बात करें दूसरे राज्यों की तो, कई जगहो पर आरबीआई के गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं। बैंकों में नोट जमा करने आए लोगो से आईडी मांगे गए। कहीं-कहीं नोट बदली के लिए फॉर्म भरवाए गए और आधार,पैन मांगा गया।
Be First to Comment