गोपाष्टमी के अवसर पर कन्हौली, गौशाला रोड स्थित मुजफ्फरपुर गौशाला में 128 वाँ गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।
जहां कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सह जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, मेयर निर्मला साहू, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर साहू, गोशाला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार, श्याम भरतिया, रामावतार नाथानी, रमेश केजरीवाल व गौशाला के सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और गो माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
वहीं मंत्री राजभूषण चौघरी निषाद ने कहा कि गो सेवा सबसे बड़ी सेवा है। साथ ही सैकड़ों भक्तों ने गोपाष्टमी के अवसर पर गायों का श्रृंगार किया और विधिपूर्वक पूजन किया।
भक्तों का मानना है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व का हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व है। इस दिन गौ माता की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है।
मौके पर गौशाला के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, कृष्ण मुरारी भरतिया, गरीबनाथ बंका, सज्जन शर्मा, सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
Be First to Comment