मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के संगमघाट के पास सड़क पार कर रहे नीलगाय को बचाने के चक्कर में बारातियों को लेकर लौट रही बोलेरो 30 फीट गड्ढे में पल’ट गई। बोलेरो पर सवार आठ बाराती गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गए, जिन्हें एसकेएमसीएच मैं भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक की मौ’त हो गई। उसकी पहचान सदर थाना के अतरदह चक अहमद गांव निवासी रवि पासवान के रूप में हुई है।
दु’र्घटना को लेकर उसके भाई राजन पासवान के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। दुर्घट’ना में घाय’ल कृष्णा पासवान, राजू पासवान और मुन्ना सिंह एसकेएमसीएच मैं भर्ती हैं। अन्य को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बारात अतरदह से अहियापुर के भिखनपुरा गयी थी। वहां से देर रात वापस लौट रही थी। इसी दौरान हाद’सा हो गया।
Be First to Comment