मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा द्वारा आज बुधवार को संस्कृति ज्ञानदीप ,श्वेतांबरी बुटीक, सरैयागंज टावर में घरेलू सामग्री बनाने की ट्रेनिंग देने के लिए संस्कृति जीविका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसमे निम्न वर्ग की महिलाओं को मंगोड़ी, पापड़, खिचिया, आलू के पापड़, चिप्स आदि बनाने की ट्रेनिंग दी गयी और उन्हें रोज़गार उपलब्ध करायी जाएगी ऐसा आश्वसान दिया गया। हमारी शाखा इसके साथ-साथ यह सामग्री को बेचने में भी उन महिलाओं की पूर्ण रूप से सहायता करेगी। हमारे लिए सौभाग्य की बात है की इस नेक कार्य में संस्कृति की पूर्व सदस्या रीता मोदी सह संचालिका के रूप में पूर्ण सहयोग देगी।
मौके पर आई पी पी संगीता गोयनका, पूर्व अध्यक्षा प्रियंका तुल्स्यान, शाखा अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल, सचिव पूजा बारोलिया, मीडिया प्रभारी गरिमा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका नीतू तुलस्यान, सविता वर्मा, लक्ष्मी नाथानी, निधि तुलस्यान, दीपा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, सविता वर्मा ,आरती अग्रवाल रितु खेतान, पूजा केजरीवाल, पिंकी शाह आदि उपस्थित रही।
Be First to Comment