बिहार में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 517 हो गई है. राज्य के कुल 38 जिलों में से 30 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं.
बिहार के 31 जिले कोरोना से प्रभावित
गौरतलब है कि बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था. सूबे में अब तक 31 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. मुंगेर में सबसे अधिक 107 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक नालंदा, नालंदा, पटना, सीवान, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गोपालगंज, बेगुसराय, गया, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, नवादा, सारण, औरंगाबाद, भोजपुर, वैशाली, बांका, लखीसराय, मधेपुरा, जहानाबाद, दरभंगा आदि में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिलावार देखें-
मुंगेर- 102
बक्सर- 53
रोहतास- 52
पटना- 44
नालंदा- 37
सीवान- 30
कैमूर- 27
गोपालगंज- 18
मधुबनी- 18
भोजपुर- 12
बेगूसराय- 11
औरंगाबाद- 8
सारण- 7
गया- 6
सीतामढ़ी- 6
पश्चिम चंपारण- 5
भागलपुर- 5
पूर्वी चंपारण- 5
दरभंगा- 5
नवादा- 4
अरवल- 4
लखीसराय- 4
जहानाबाद- 4
वैशाली- 3
बांका- 3
मधेपुरा- 2
कटिहार- 2
शेखपुरा- 1
अररिया- 1
पूर्णिया- 1
शिवहर- 1
देश में 24 घंटे में 2487 नए केस, 83 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2487 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई. वहीं एक दिन में 83 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. देश भर में कोविड-19 के 28,070 एक्टिव केस हैं. अब तक 10,887 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
Source: News18
Be First to Comment