Press "Enter" to skip to content

बड़ी खबर: कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की जीत, नहीं चला महागठबंधन का जादू

मुजफ्फरपुर: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 3632 वोटों से शिकस्त दी।

चुनाव के साथ-साथ मतगणना काफी दिलचस्प रहा। मतगणना के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार और जेडीयू के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर रही। मतगणना से पहले दोनों दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहे थे।

शुरूआती दौर में बीजेपी ने बढ़त बनाए रखी लेकिन बाद में ऐसा लग रहा था जैसे ये सीट बीजेपी से काफी दूर चली गई। आखिरकार बीजेपी ने इस सीट पर कब्ज़ा जमा ही लिया हैं। 19वें राउंड से बीजेपी ने 56 वोटों से बढ़त बनाई तो वहीं 21वें राउंड के बाद जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा सेंटर से बाहर निकल गए।

ये चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भी बड़ा झटका है। वीआईपी और एआईएमआईएम  ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन दोनों ही पार्टियां बुरी तरह से हारी। बीजेपी की तरफ से केदार प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया, जबकि महागठबंधन से जेडीयू की सीट पर मनोज कुशवाहा उम्मीदवार थे।

केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ साथ विधायक रह चुके हैं। वीआईपी की बात करें तो भूमिहार कार्ड खेलते हुए पार्टी ने नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया था। जबकि AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और जेडीयू के साथ बड़ा दाव खेलते हुए जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को मैदान में उतारा था। तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने जीत का दावा करती रही लेकिन आखिरकार इस सीट पर बीजेपी ने अपना कब्ज़ा जमा लिया।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *