मुजफ्फरपुर: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कुढ़नी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए 5 दिसंबर को मतदान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मतदान से संबंधित मतगणना 8 दिसंबर को निर्धारित की गई है।
जिला प्रशासन स्वंतत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। जिला प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो एवं विभिन्न कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत प्रभावकारी चुनाव प्रबंधन के लिए भी कृत संकल्प लिया हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही प्रभावकारी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत की जा रही कार्रवाई तटस्थ, केन्द्रित एवं सार्थक उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लक्षित है।
प्रभावकारी चुनाव प्रबंधन के दृष्टिकोण से कार्यो का समय पर सम्पादन सुनिश्चित करने के लिये वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में कोषांगों का गठन करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से सामयिक एवं सूक्ष्म पर्यवेक्षण किया गया है। निर्वाचन के दौरान सरकारी सेवकों को उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए पर्याप्त कानूनी शक्तियां प्रदत्त है। चुनाव के दौरान प्रदत्त शक्तियों का उद्धरण सलंग्न है। धारा 129 से 132, प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार से संबंधित भारतीय दण्ड विधान की धारा 96 से 106 एवं 141, निर्वाचन सम्बन्धी अपराधों से संबंधित भारतीय दण्ड विधान की धारा 11 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों का इसमें समावेश किया गया है जिसका गहराई से अध्ययन किया जाय और उनका प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
Be First to Comment