Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में बच्चा चो’री के आरो’प में दो धराए: भीड़ ने जमकर पी’टा, पुलिस ने लिया हिरा’सत में

मुजफ्फरपुर के हत्था ओपी क्षेत्र के लोहरखा चौर में बच्चा चो’र होने के संदेह में आक्रो’शित ग्रामीणों ने दो युवकों की पकड़ कर जम’कर धु’नाई कर दी। जबकि तीसरा युवक मौके से भाग गया। मामले की सूचना पर पहुंची हत्था ओपी की पुलिस ने भीड़ से युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए बंदरा पीएचसी भेज दिया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया।

पकड़े गए दो संदिग्ध - Dainik Bhaskar

हत्था ओपी के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की पि’टाई से घा’यल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के पड़ोसी चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी रमई टोला निवासी सुनील राय के पुत्र दीपक कुमार तथा दूसरे युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई। पकड़े गए युवकों का कहना था कि वह बेनीबाद से अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था। यहां शौच के लिए रुका था। इसी दौरान लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है की अबतक किसी ने इस मामले में शिकायत नहीं की है।

सकरा में भी पकड़ाया एक सं’दिग्ध

हत्था ओपी क्षेत्र के मतलूपुर में भी बच्चा चो’री के संदेह में ग्रामीण भीड़ द्वारा संदिग्ध को पकड़कर पी’टने की घट’ना हुई। यहां भी बच्चा चो’र होने के संदेह में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध की को पकड़ लिया तथा उसकी भी पि’टाई कर दी। सूचना पर हत्था ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची तथा संदिग्ध युवक को अपने कब्जे में ले लिया। छानबीन में युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का मामला सामने आया।

ओपीअध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया युवक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के राजेश पासवान (35) के रूप में की गई। वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। अपने रिश्तेदार के घर जाने की बात बता रहा है। इसी दौरान रास्ते में बच्चा चोर के संदेह में लोगों ने उसे पकड़ लिया।ओपीध्यक्ष ने बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *