पर्यटन मंत्रालय बिहार सरकार ने प्रदेश के विभिन्न होटलों का पीपीपी मॉडल पर टेंडर जारी कर लोगों को आवंटित किया। मुजफ्फरपुर के सरकारी बस स्टैंड के पास स्थित होटल लिच्छवी विहार को जूरन छपरा निवासी डॉ बसंत कुमार सिंह को आवंटित किया गया हैं।
आवंटन का पत्र प्राप्त होने के बाद प्रेस वार्ता में डॉ सिंह ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय के द्वारा 10 वर्षों के लिए आवंटित किया गया है। लिच्छवी बिहार को शहर के उच्च स्तरीय होटलों की तरह सुसज्जित किया जाएगा।
जिसमें अलग-अलग तरीके के रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे और इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसको आवासीय, वैवाहिक एवं अन्य आयोजनों के लिए व्यवस्थित किया जाएगा।
हमारा प्रयास होगा शहर के लोगों को सस्ते दरों पर उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मौके पर डॉ कश्यप संतोष, राहुल सिंह, डॉ प्रभात द्विवेदी, आलोक श्रीवास्तव, रोहन मेहता, दीपू सेठ, डॉ पवन सिंह, प्रभात सिंह एवं अन्य मौजूद लोगों ने डॉ बसंत कुमार सिंह को बधाई दी।
Be First to Comment