मुजफ्फरपुर : एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट््यूट आफ टेक्नोलाजी) में छात्रा के साथ दुव्र्य’वहार करने पर दो छात्रों के खिला’फ कड़ी कार्रवाई की गई है। कॉलेज प्रशासन ने अनुशासन समिति की अनुशंसा पर एक छात्र के प्रमाणपत्र पर एक ब्लैक डाट के साथ 25 हजार रुपये और उसका साथ देने वाले दूसरे छात्र पर 25 हजार रुपये जुर्मा’ना लगाया गया है।
प्राचार्य डा.सीबी महतो ने बताया कि एक छात्रा ने अ’श्लील टिप्पणी करने और थप्प’ड़ जडऩे की शिकायत की थी। छात्रा की ओर से शिकायत मिलने पर अनुशासन समिति ने मामले की जांच की। इस दौरान दोनों छात्रों के खि’लाफ आरो’प साबित हो गया। दोनों आरो’पित मेकेनिकल ब्रांच के अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
प्राचार्य ने बताया कि मुख्य रूप से दो’षी पाए गए छात्र को ब्लैक डाट के साथ ही 25 हजार रुपये जुर्मा’ना लगाया गया। वहीं उसका सहयोग करने वाले छात्र पर 25 हजार रुपये जुर्मा’ना लगाया गया। ब्लैक डाट वाले छात्र के मूल प्रमाणपत्र पर यह लिख दिया जाएगा कि उसका आचरण सही नहीं है। ऐसे में उसे आगे दूसरे संस्थान में नामांकन और नौकरी में परेशानी होगी।
जानकारी के अनुसार मैकेनिकल ब्रांच के जिस छात्र को ब्लैक डाट मार्क किया गया है। उसका कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। अंतिम परीक्षा के बाद उसे योगदान करना था। इस कार्रवाई के बाद कंपनी छात्र का प्लेसमेंट रद भी कर सकती है। बताया गया कि कार्रवाई करने से पहले दोनों छात्र के अभिभावकों को बुलाकर इसकी जानकारी दी गई। उनका भी पक्ष जाना गया। वहीं छात्रा की ओर से लगाए गए आरोप के साबित होने के बाद कार्रवाई की गई।
बता दें कि इससे पूर्व भी आनलाइन कक्षा के दौरान छात्रा को अश्ली’ल मैसेज भेजने वाले एक छात्र को एक वर्ष के लिए कालेज से निष्कासित किया जा चुका है। प्राचार्य ने कहा कि कालेज परिसर में माहौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment