भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेपाल वीडियो एक बाद एक और नि’शाना साधा है। इस बार पार्टी ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि तमाम मुद्दों से जूझने के बीच कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता पार्टी कर रहे हैं। भाजपा ने INC का नाम ‘आय नीड सेलिब्रेशन एंड पार्टी’ बताते हुए तं’ज कसा है। राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया। साथ में उन्होंने लिखा, ‘ट्रेनिंग? पार्टी? महाराष्ट्र प्रदेश यूथ कांग्रेस के नए पदाधिकारियों का कैंप। वीडियो देखें और गानें सुनें।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘राहुल नेपाल के पब में हैं, जूनियर नेता ‘पार्टी ट्रेनिंग’ कैंप में हैं। जैसे नेता वैसे फॉलोअर।’ भाजपा नेता ने लिखा, ‘पार्टी पिट चुकी हैं, लेकिन पार्टी यूहीं चालेगी!’ उन्होंने कहा कि पार्टी के काम से ज्यादा बड़ी पार्टी है।
एक अन्य ट्वीट में भी उन्होंने तं’ज कसा, ‘INC = I Need Celebration & Party।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जैसा राजा (राहुल) वैसी प्रजा (यूथ कांग्रेस)।’ उन्होंने साथ ही एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है। जिसमें प्रवक्ता कह रहे हैं, ‘महाराष्ट्र सरकार एक के बाद एक मुद्दों से जूझ रही है, लोगों पर फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं और सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और इन मुद्दों को सुलझाने के बजाए युवा नेता ट्रेनिंग कैंप में पार्टी कर रहे हैं।’
भाजपा नेताओं ने 3 मई को राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया था। जिसमें कांग्रेस नेता नाइट क्लब में पार्टी करते नजर आ रहे थे। इसके बाद काफी विवाद खड़ा हुआ था। हालांकि, पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने साफ किया था कि राहुल काठमांडू में दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे।
Be First to Comment