मुजफ्फरपुर जिले के पताही से विमान सेवा शुरू करने की मांग बहुत पुरानी है। इसके लिए समय-समय पर कई मंचों से मांगें की जाती रही हैं। विभागों के बीच पत्राचार किया गया, लेकिन इसका बहुत सकारात्मक परिणाम नहीं देखने को मिला।
इस बीच दरभंगा से उड़ान योजना के तहत विमान सेवा की शुरुआत हो गई। इसने मुजफ्फरपुर की मांग को बहुत कमजोर कर दिया। अब फिर से यहां विमान सेवा आरंभ करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सांसद अजय निषाद ने भी पत्राचार किया था। इसके बाद अब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखने की बात सामने आई है।
वर्षों से विमान सेवा शुरू होने का जिलावासियों का इंतजार खत्म होने वाला है। जिले के पताही हवाई अड्डे से वर्ष 2024 से इलेक्ट्रिक विमान की सेवा शुरू हो सकती है। इस संबंध में पिफोर कंपनी के निदेशक ने रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा है। कंपनी ने पताही के साथ ही पूर्वी चंपारण के रक्सौल हवाई अड्डे से भी इसी तरह की सेवा देने की बात कही है। विमान सेवा शुरू करने से पहले हवाई अड्डे एवं रनवे की मरम्मत कराने का आग्रह किया है।
Be First to Comment