मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि संज्ञेय अप’राध में बिहार देश में 25 वें स्थान पर है। आबादी के मामले में बिहार तीसरा और क्षेत्रफल के मामले में 12 वें स्थान पर है। सबसे सघ’न आबादी होने के बाद भी बिहार अपरा’ध मामले में 25 वें स्थान पर है। यह बताता है कि राज्य की विधि-व्यवस्था अन्य राज्यों से काफी बेहतर है। अप’राध नियं’त्रण पर हर तरह से हमलोग काम पहले दिन से काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अ’पराध अभिलेख ब्यूरो की 2020 की रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख है।मुख्यमंत्री विधानमंडल में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए वा’द-वि’वाद पर सरकार का उत्तर रख रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खि’लाफ अ’पराध के मामले बिहार में राष्ट्रीय स्तर से आधे से भी कम हैं। इस मामले में राष्ट्रीय औसत 56.5 है, जबकि बिहार में यह 26.3 प्रतिशत है और देश में इसका स्थान 30 वां है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में बिहार में ह’त्या के मामले 11.14 और फिरौ’ती के लिए अपह’रण के मामले 11.90 प्रतिशत कम हुए हैं।उन्होंने वर्ष 2005 और इसके पहले बिहार में अप’राध की चर्चा करते हुए कहा कि यह बहुत अधिक था। वह भी तब, जब उस समय राज्य की आबादी आठ करोड़ थी। अभी बिहार की आबादी 12 करोड़ से अधिक है। वर्ष 2005 में महिलाओं के खिला’फ अप’राध मामले में बिहार का स्थान 13 वां था। तब सांप्रदायिक दं’गे भी होते थे। पर, अब राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द पूरी तरह कायम है। इसको लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह हर समय मु’स्तैद रहती है। हमने निर्देश दिया है कि पुलिस अपना अनुसंधान 60 दिनों के अंदर पूरा कर कोर्ट के सुपु’र्द करे।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 279 रह गई है। इसलिए हमलोग कह सकते हैं कि कुछ ही दिनों में इस बी’मारी से मुक्ति मिल जाएगी। पर, इसके बाद भी हमलोगों को सचेत रहने की जरूरत है। आगे क्या होगा, कुछ नहीं कहा जा सकता है। हमलोग अब भी प्रतिदिन औसतन डेढ़ लाख कोरोना जांच करते हैं, जो आगे भी जारी रहेगी। प्रति दस लाख की आबादी पर राष्ट्रीय स्तर पर जितनी कोरोना जांच हुई है, उससे 44 हजार अधिक बिहार में हुई है। इसी तरह राज्य में अब तक सभी तरह की डोज मिलाकर कुल 12 करोड़ 87 हजार 300 टीकाकरण हुआ है।मुख्यमंत्री ने माले विधायक दल के नेता महबूब आलम को कहा कि आपकी पार्टी का जनहित से कोई मतलब नहीं है। बिहार के अलावा कहीं और तो आप हैं नहीं। यह भी कहा कि बिहार में इतने पैमाने पर विकास के हर काम किये जा रहे हैं, इस पर आपको अंदर से गर्व करना चाहिए। जवाब के दौरान महबूब आलम बार-बार टीका-टिप्पणी कर रहे थे, इसी बीच मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कही।मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की हर तैयारी कर ली गई है। अप्रैल में लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। रातभार गांव में रोशनी रहेगी। पहले इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। वर्ष 2005 के पहले तक राज्य के शहरों में भी रोशनी नहीं रहती थी। अब हर घर बिजली पहुंचा दी गई है। हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में केंद्र सरकार की भी पूरी मदद मिल रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चार शहरों गया, बोधगया, राजगीर और नवादा में गंगा जल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में आपूर्ति की जाएगी। यह कार्य इसी साल शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर साफ किया है कि शरा’बबंदी के खिला’फ कार्य करने वालों को सरकार छो’ड़ेगी नहीं। ड्रोन से भी इसकी छा’नबीन की जा रही है। हेलीकॉप्टर की मदद से भी श’राब माफि’याओं को पक’ड़ा जाएगा। इसके लिए और अधिक व्यापक स्तर पर अभिया’न चलेगा।
Be First to Comment