मुजफ्फरपुर में अप’राध थम’ने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए-दिन अपरा’ध की घ’टना बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही मामला न’शाखु’रानी गि’रोह से जुड़ा हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नशा’खुरानी गिरो’ह के शा’तिर सदस्य काफी सक्रिय हो गए है। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी का है। जहां दो लोगों को गि’रोह के शा’तिरों ने अपना नि’शाना बनाया है। दोनों को अलग अलग जगहों पर सड़क किनारे फें’का गया है। दोनों ऑटो में सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, गि’रोह के शा’तिरों ने दोनों को अपना शि’कार बनाया है। दोनों को बेहो’शी की हा’लत में देखकर ग्रामीणों की भी’ड़ मौके पर जुट गई। वही, लोगो ने मामले की सूचना पानापुर ओपी पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बेहो’शी के हाल’त में बरा’मद किया है। दोनों को अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है। इधर, पुलिस दोनों की पहचान करने में जु’ट गई है। ताकि, उनके परिजनों से सं’पर्क साधा जा सकें।
ख़बरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों व्यक्ति ऑटो से जा रहे थे। इसी दौरान गिरो’ह के शा’तिरों ने दोनों को अपना शि’कार बनाया है। उसके बाद उसके पास से रुपए और कीमती सामान ले उड़े। इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी होने पर दोनों को अस्पताल भ’र्ती कराया गया है। छा’नबीन की जा रही है। पी’ड़ितों के हो’श में आने के बाद ब’यान दर्ज कर आगे की का’र्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर में न’शाखु’रानी गि’रोह का आ’तंक, बे’होश हा’ल में फें’का सड़क किनारे
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
Be First to Comment