Press "Enter" to skip to content

पटना: STET अभ्यर्थियों ने घे’रा शिक्षा मंत्री का आवास, पुलिस का ला’ठीचार्ज, जानें

बिहार STET एग्जाम 2019 पास कर चुके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को पटना सचिवालय पर बवा’ल किया। अभ्यर्थी  सर्टिफिकेट से मेरिट और नॉन मेरिट का कॉलम हटाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सरकार जब तक उनकी बात नहीं मानेगी, तब तक वह यहीं ड’टे रहेंगे।मिली जानकारी के अनुसार, छात्र सचिवालय कैंपस में भी घु’स गए। गेट पर तैनात गार्ड ने जब रोकने की कोशिश की तो उसे ध’केल दिया। छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस पहुंची और ब’ल प्रयोग कर छात्रों को ख’देड़ा। कई छात्रों को घसी’टते हुए हिरा’सत में ले लिया गया है।

allegation of rigging in stet 2019 teacher candidates broke bsec office  gate in patna - STET-2019 में धांधली का आरोप, पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने  किया प्रदर्शन, BSEC ऑफिस का गेट तोड़ा

अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री बोले थे कि जो अभ्यर्थी पास होंगे, उन्हें क्वालिफाइड या नॉनक्वालिफाइड श्रेणी में रखा जाएगा। लेकिन जब हम लोगों को सर्टिफिकेट मिला तो उसमें क्वालिफाइड तो लिखा था लेकिन साथ ही नॉट इन मेरिट लिस्ट भी जोड़ दिया गया था। मेरिट और नॉन मेरिट की बात की जानकारी नहीं दी गई थी। यह गलत है। सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी करें।ख़बरों के मुताबिक, छात्र ज’बरिया सचिवालय परिसर में घु’स गए तो पुलिस ने पहले अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने ला’ठीचार्ज किया। आ’रोप है कि पुलिस कई अभ्य’र्थियों को घ’सीटते हुए सचिवालय कैंपस के बा’हर ले गई। इस दौरान कई अभ्यर्थी घा’यल हो गए। पुलिस ने करीब आधा दर्जन छात्रों को हि’रासत में भी लिया है।

Ruckus of STET pass candidates in Patna police ran and beat them after  entering the secretariat - पटना में STET पास अभ्यर्थियों का बवाल, सचिवालय  में घुसने पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोगों पर पुलिस ने बर्ब’र तरीके से ला’ठियां ब’रसाई हैं। पुलिस ने न सिर्फ बेरह’मी से पी’टा, बल्कि सड़क पर घसी’टा भी। तीन अभ्यर्थियों के सिर में चो’टें आई है। जबकि एक अभ्यर्थी ज’ख्मी हो गए। \बता दें, STET 2019 में 80402 अभ्यर्थी क्वालिफाइड हुए थे। इनमें से 30675 अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में रख दिया गया और बाकी को नॉन मेरिट लिस्ट में रखा गया। अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री से अपील की है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले और अपने बात पर कायम रहें।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *