Press "Enter" to skip to content

यूपी पुलिस ने ‘पुष्पा’ की तर्ज पर बनाई वीडियो, डायलॉग हुआ वायरल

अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इससे जुड़ा मामला यूपी से सामने आया हैं, जहां की पुलिस भी इससे अछूती नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, एक लकड़ी त’स्कर को दबो’चने के बाद  सहारनपुर के एसएसपी ने पुष्पा से जोड़कर ट्वीट किया हैं तो अब यूपी पुलिस के आधिकारिक हैंडल से भी एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में पुष्पा के तर्ज पर डॉयलॉग में कहा गया है, “पुलिस सुनकर मामू समझा क्या, यूपी पुलिस है मैं।”  दरअसल, सहारनपुर पुलिस ने दो वन मा’फिया को 11050 किलो प्रतिबं’धित लकड़ी के साथ गिर’फ्तार किया है, जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपए बताई जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने रविवार को जब्त खैर की लकड़ी और आरोपियों की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ”यहां पुष्पा का नहीं, कानून का राज चलता है।” 11 टन प्रतिबंधित लकड़ी के साथ 2 वन मा’फिया गिरफ्ता’र हुए हैं।

Pushpa Day 13 Box Office Collection: Pushpa Hits 200 Crores on Day 13 Here  is the List of Top 10 South Indian films at Indian box office- Allu Arjun  की सबसे बड़ी

इस घटना को पुष्पा फिल्म से जोड़कर यूपी पुलिस ने इस पर किसी फिल्म के टीजर जैसा वीडियो भी तैयार किया है। जिसमें पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन को भी दिखाया गया है। इसके बाद कहा गया है, ”पुलिस सुन के मामू समझा है क्या, यूपी पुलिस है मैं।”फिल्म के डायलॉग फ्लावर समझा है क्या, फायर है मैं, के तर्ज पर ऐसा कहा गया है। वीडियो में आगे गिर’फ्तार त’स्करों की तस्वीर के साथ फिल्म के म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। 

Share This Article
More from PoliceMore posts in Police »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *