Press "Enter" to skip to content

स्वच्छ भारत योजना: इस जिले के गांव से भी कचरा उठाने की तैयारी, देखें पूरी लिस्ट

बड़ी खबर:  जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा पटना के साथ-साथ अब गांवों में भी कचरे की गाड़ी घूमते हुए नजर आएगी, जिसकी तैयारी की जा रही है। अगले हफ्ते से गांव में भी कचरा उठाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।जानकारी के अनुसार, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पटना जिले की कुल 309 पंचायतों में पहले चरण के तहत 64 पंचायतों में गांव से कचरा उठाने का काम शुरू किया जाएगा। बाकी के बचे 245 पंचायतों में दूसरे चरण के तहत कचरा उठाने का काम किया जाएगा। बैठक में दावा किया गया कि 31 मार्च के पहले सभी पंचायतों में सुव्यवस्थित तरीके से कचरा उठाने का काम शुरू हो जाएगा।

पटना: डोर टू डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालकों में नाराजगी, नगर निगम को  आंदोलन की चेतावनी

खबरों के मुताबिक, पहले चरण के तहत जिन प्रखंडों के पंचायतों में कचरा उठाया जाएगा इनमें अथमलगोला, बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा, बेलछी, दनियावा, धनरूआ, दुल्हिन बाजार, दानापुर, फतुहा, रूपसपुर, मनेर, मसौढ़ी, मोकामा, नौबतपुर, पालीगंज पंडारक, पटना सदर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन और संपतचक शामिल हैं. इन प्रखंडों के पंचायतों में कचरा उठाने के लिए हर वार्ड में ठेला गाड़ी की व्यवस्था की गई है। साथ ही, कचरे को इकट्ठा करने के लिए कर्मचारी की भी नियुक्ति की गई है और पंचायत स्तर पर एक-एक ई रिक्शा का भी प्रबंध किया गया है, जिससे गांव में घूम घम कर कचरा उठाया जाएगा। वार्ड स्तर पर कचरे का संग्रहण केंद्र बनाया जाएगा और हर पंचायत में एक पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक घर को दो-दो डस्टबिन भी दिया जाएगा। गांव में कचरा उठाने के साथ-साथ अब लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का भी निर्माण किया जाना है। 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *