कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की हार्ट अटै’क से शनिवार को मौ’त हो गई। सिविल सर्जन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमित मरीज हृदय रो’गी था। मृतक सकरा के शहदुलापुर पिपरी गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है। उसे एक निजी अस्पताल में भ’र्ती कराया गया था। तीन दिन पहले तबीयत खराब हुई थी।
उसके हा’र्ट के दोनों वॉल्व खरा’ब हो गए थे। हा’र्ट का इलाज कराने के लिए वह निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। अस्पताल में ही जांच के दौरान संक्र’मित पाया गया था। इतना ही नहीं, खबरों के अनुसार, एसकेएससीएच के सात डॉक्टर और एसएसबी के 22 जवान-अधिकारी समेत 173 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जंक्शन पर 62 व सदर अस्पताल में 48 संक्रमित मिले। सकरा व बंदरा में एक-एक, कांटी व बोचहां में सात-सात, मीनापुर में दो, मुरौल में पांच व साहेबंज में तीन संक्रमित मिले। जिले में अब 750 एक्टिव केस हैं।एसकेएमसीएच के 22 डॉक्टर अबतक संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा कई मेडिकल छात्र भी संक्रमित हैं। शनिवार को आयी रिपोर्ट में एसकेएमसीएच के दो विभागों के हेड भी कोरोना पॉजिटिव मिले। डॉक्टर व मेडिकल छात्रों के अलावा एएनएम और अस्पताल के कर्मचारी भी कोरोना की च’पेट में आ गए हैं।कोरोना की चपे’ट में पुलिस और सेना के जवान भी आए हैं। अबतक पुलिस के 12 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ कैंप में भी तीन कोरोना संक्रमित पाए गए। बीएमपी में डीएसपी समेत 35 संक्रमित पाए गए थे। एसएसबी में भी 22 संक्रमित मिले। सिविल कोर्ट में 27 कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे।
Be First to Comment