Press "Enter" to skip to content

कोरोना का वि’स्फोट: 22 जवान-अधिकारी समेत 173 नए संक्रमित केस

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की हार्ट अटै’क से शनिवार को मौ’त हो गई। सिविल सर्जन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमित मरीज हृदय रो’गी था। मृतक सकरा के शहदुलापुर पिपरी गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है। उसे एक निजी अस्पताल में भ’र्ती कराया गया था। तीन दिन पहले तबीयत खराब हुई थी।

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार - corona  virus attack these blood group people

उसके हा’र्ट के दोनों वॉल्व खरा’ब हो गए थे। हा’र्ट का इलाज कराने के लिए वह निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। अस्पताल में ही जांच के दौरान संक्र’मित पाया गया था। इतना ही नहीं, खबरों के अनुसार, एसकेएससीएच के सात डॉक्टर और एसएसबी के 22 जवान-अधिकारी समेत 173 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जंक्शन पर 62 व सदर अस्पताल में 48 संक्रमित मिले। सकरा व बंदरा में एक-एक, कांटी व बोचहां में सात-सात, मीनापुर में दो, मुरौल में पांच व साहेबंज में तीन संक्रमित मिले। जिले में अब 750 एक्टिव केस हैं।एसकेएमसीएच के 22 डॉक्टर अबतक संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा कई मेडिकल छात्र भी संक्रमित हैं। शनिवार को आयी रिपोर्ट में एसकेएमसीएच के दो विभागों के हेड भी कोरोना पॉजिटिव मिले। डॉक्टर व मेडिकल छात्रों के अलावा एएनएम और अस्पताल के कर्मचारी भी कोरोना की च’पेट में आ गए हैं।कोरोना की चपे’ट में पुलिस और सेना के जवान भी आए हैं। अबतक पुलिस के 12 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ कैंप में भी तीन कोरोना संक्रमित पाए गए। बीएमपी में डीएसपी समेत 35 संक्रमित पाए गए थे। एसएसबी में भी 22 संक्रमित मिले। सिविल कोर्ट में 27 कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *