Press "Enter" to skip to content

प्रसाशन द्वारा चलाया गया बुल्डोजर, सड़क चौड़ीकरण अभियान

मुजफ्फरपुर: सरैयागंज से अखड़ाघाट पुल तक स्मार्ट सिटी के तहत सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया गया हैं। साथ ही, पुलिस लाइन दादर चौक से लेकर अहियापुर तक सड़क के दोनों किनारे सड़क की जमीन पर कब्जा कर बनाई गयी दुकानों पर रविवार को प्रसाशन द्वारा बुल्डोजर चलाया गया।अभियान का सबसे ज्यादा ज़ोर जीरोमाईल गोलंबर के निकट ज्यादा देखा गया हैं।

Police went to remove encroachment, stone pelting, uproar - Bihar Patna  City Crime News

जीरोमाइल से अखड़ाघाट रोड में सड़क पर कब्जे के कारण लगातार जाम लग रहा था। सड़क के दोनों ओर से 30 से 40 फीट तक कब्जा कर लिया गया था। कई लोगों का घर तक सड़क में आया है। उन्हें 15 दिनों की मोहलत दी गई है।कुछ लोगों ने सड़क की जमीन को घेरकर सीढ़ियां और लोहे के ग्रील की चारदीवारी तक बनवा ली थी। सभी को तोड़कर हटाया गया।पाँच घंटे तक चले अभियान में दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया। 

नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम के पहुंचते ही सड़क पर कब्जा जमाए दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में दुकानदार अपना सामान समेटकर भागे। जीरोमाइल गोलंबर के चारों ओर सड़कें चौड़ी दिखने लगी। गोलंबर के पास सड़क की जमीन पर कब्जा कर 70 से 75 दुकानें बनी हुई थीं।अभियान के दौरान कई लोग जमीन का नक्शा लेकर पहुंच गए। कुछ लोगों ने अखाड़ाघाट रोड में कब्जा हटाने का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के सख्त रवैये के आगे किसी की नहीं चली। कब्जा खाली करने के लिए प्रशासनिक टीम ने किसी की नहीं सुनी। इससे पहले भी पांच बार जीरोमाइल में अतिक्रमण खाली कराने को लेकर मुनादी कराई गई थी। लेकिन, कई बार प्रशासन का अभियान विरोध के कारण रुक जा रहा था। लेकिन, इस बार प्रशासन का रुख सख्त रहा।एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि सोमवार को भी जीरोमाइल से आगे बखरी तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जा को तोड़कर हटाया जायेगा। यहां पर कब्जे के कारण सड़क पर वाहनों के लिए जगह कम पड़ जा रही थी। लगातार जाम लग रहा था।सरैयागंज से जीरोमाइल तक सड़क चौड़कीरण होना है। डिवाइडर बनाकर सड़क के दोनों ओर चौड़ाई बढ़ेगी। दो लेन की सड़क अब चार लेन में बनेगी। इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from LatestMore posts in Latest »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *