Press "Enter" to skip to content

इस फल को खाने से 49 बच्चे पड़े बीमार…..

घटना: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बारघाट इलाके में स्थित है जहां 49 बच्चे जहरीला फल खाने से बीमार पड़ गए हैं। यह घटना एक सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल की है।अधिकारियों ने बताया कि स्कूल के पास रतनजोत का पेड़ था। स्कूली बच्चों ने इसी पेड़ से फल तोड़कर खाए थे। जब बच्चे स्कूल से घर वापस लौटे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

Kids eat poisonous fruit in Hazaribagh | हजारीबाग: जहरीला जेट्रोफा फल खाने  से 12 बच्चे बीमार, इलाज के बाद स्थिति सामान्य | Hindi News, बिहार एवं झारखंड

इसके बाद घबराए परिजन उन्हें लेकर बारघाट स्वास्थ्य केंद्र पर भागे।वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर योगेश अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने उल्टी, पेट में दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी।अधिकारियों ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक यह स्कूल सिवनी जिले के बारघाट इलाके में स्थित है। बच्चों की तबियत बिगड़ने के बाद बीमार बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद 49 को घर भेज दिया गया।खबरों के अनुसार, इलाज के बाद 47 बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया गया हैं।  डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि वहीं दो अन्य बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल सिवनी भेजा गया हैं। सूचना के मुताबिक ऐसी ही एक अन्य घटना एक दूसरे सरकारी स्कूल में भी हुई थी। यह स्कूल भी बारघाट में ही स्थित है। यहां पर गुरुवार को 13 बच्चे रतनजोत का फल खाकर बीमार पड़ गए थे। तबियत बिगड़ने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share This Article
More from MADHYA PRADESHMore posts in MADHYA PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *