Press "Enter" to skip to content

BreakingNews: कोरोना से जं’ग के लिए मैदान में आई सेना, शुरू हुआ ‘ऑपरेशन नमस्ते’

कोरोना वायरस को हराने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत की है. इसका ऐलान करते हुए आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा कि सेना ने अतीत के सभी अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी. सेना की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है.

सेना ने साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉर्थन कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर बनाया है और शुक्रवार को नंबर जारी कर दिया गया. इसके जरिए कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद की जाएगी. अगर आम लोगों को कोई जानकारी चाहिए तो वह भी मुहैया कराई जाएगी.

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. पूरी दुनिया में अब तक 5.32 लाख लोग संक्रमित हुए है, जिसमें से करीब 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना के अबतक 724 मामले आए हैं, जिसमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण पूरा भारत 21 दिनों तक लॉकडाउन है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *