मुजफ्फरपुर : सूबे में चल रहे पंचायत चुनाव के सातवें चरण में जिले के कांटी और मीनापुर प्रखंडों में सोमवार को मतदान होगा। इसके लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान के लिए जुट गया है।
जानकारी हो कि सातवें चरण में राज्य के 37 जिलों के 63 प्रखंडों में मतदान होगा। इसके लिए सभी संबंधित प्रखंडों में 12,786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए करीब 45 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती गयी है। इस चरण में 72 लाख 85 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 38 लाख 34 हजार पुरुष एवं 34 लाख 50 हजार 436 महिला मतदाता और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं।
पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 1 लाख 807 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 47,170 पुरुष और 53,637 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में 2207 सीटों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ है।
सोमवार को जिले के कांटी व मीनापुर में पंचायत चुनाव के लिए रविवार को मतदान कर्मी बूथों पर रवाना होंगे। दोनों प्रखंड के 683 बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा तैयारी की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं व सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है।
चुनाव तैयारी को लेकर जिला स्तर पर दोनों प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। दोनों प्रखंडों में चुनाव को लेकर धारा 144 भी लागू की गई है व किसी भी तरह के हथियार के साथ चलने व समूह में खड़ा होने की मनाही कर दी गई है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सेक्टर पदधिकारी के अलावा जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई है।
Be First to Comment