दरभंगा : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधान सभा उपचुनाव में अकबरपुर बेंक परती और बिरौल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने अपनी पार्टी की उम्मीदवार अंजू देवी के समर्थन में वोट मांगा।
अपने संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान में मूलभूत सुविधाओं का घोर आभाव है। जजर्र सड़क, पलायन और पंगु शिक्षा व्यवस्था ने इस विधान सभा के नागरिकों का बुरा हाल कर रखा है ।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद को ‘विकास पुरुष’ कहते हैं, लेकिन प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। 16 वर्षों से बिहार की जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया गया है। जब भी जनता नौकरी, शिक्षा व स्वास्थ सुविधाओं की मांग करती है तो उसे 15 साल की कहानी सुनाई जाती है।
चिराग ने मौजूदा सरकार से प्रवासी बिहारियों की हत्या और उनके स्वाभिमान पर आघात का जवाब मांगा। बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नीतीश कुमार के विकास की नियत पर भी सवाल किया और पूछा कि क्या विगत चुनाव में जनता ने उनको सरकार बनाने का मैंडेट दिया था? सरकार का ‘सात निश्चय’ भरष्टाचार से भरा है और समाज को बांटने का काम करता है।
Be First to Comment