अघोरियों बाजार- रामदयालुनगर रोड में नाला की उड़ाही कर नगर- निगम प्रशासन ने गीला कचरा सड़क पर छोड़ दिया है। एक सप्ताह से अधिक समय से कचरा सड़क पर पड़ा होने की वजह से वह अब सुख गया है। इस रास्ते से जब गाडियां गुजरती है, तो उसके चक्के से सुख कचरा धूल कण बन हवा में उड़ता है।
इससे आस पास में रहने वाले लोगो को परेशानी हो रही है। सड़क पर कचरा छोड़ दिए जाने से यहां जाम की भी समस्या बनी रहती है। इस संबंध ने नगर आयुक्त ने कहा कि दो दिनों के अंदर कचरा उठा लिया जाएगा।
Source: प्रभात खबर
Be First to Comment