ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर । 30 अगस्त सोमवार को जन्माष्ठमी पर्व को लेकर गांव से लेकर शहर तक विभिन्न राधे कृष्ण मंदिरों में जमकर तैयारी चल रही है। मंदिरों की साफ-सफाई और रंग रोगन कर चमाचम किया जा रहा है। पेंटर भी काम को अंतिम रूप में देने लगे है।
मंदिर के पूजारी द्वारा जन्माष्ठमी पर्व से जुड़े समाग्री इक्ट्ठा किया जा रहा है। हालांकि इसबार घरईया एवं साधू संत का दोनों पर्व एक ही दिन पड़ा है।
शहर में सरैयागंज, सुतापट्टी, हरिसभा चौक, कलमबाग रोड राजेन्द्रपुरी, माड़ीपुर आदि जगहों पर राधे कृष्ण मंदिर है। जहां जन्माष्ठमी पर्व की तैयारी चल रही है। सरैयागंज सेंट्रल बैंक स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में रंग-रोगन का काम चल रहा है। पेंटर अब अंतिम रूप देने में लगे है।
मंदिर के पुजारी इंदू भूषण पांडेय ने बताया कि मंदिर दो सौ साल पुराना है। हम चौथे पीढ़ी मंदिर के पुजारी है। श्री बिहारीजी मंदिर को उमाशंकर प्रसाद उर्फ बच्चा बावू ने निर्माण कराये थे।
अभी अमिताभ मलहोत्रा उर्फ भईयाजी देख-रेख कर रहे है। हर चार साल पर मंदिर का रंग-रोगन किया जाता है। श्री पांडेय ने बताया कि शहर के चतर्भूज मंदिर एवं सत्यनारायण मंदिर भी दो सौ वर्ष पुराना है।
इसबार पर्व घरईया एवं साधू संत का दोनों पर्व एक ही दिन सोमवार को है। सोमवार को पूजा अर्चना होने के बाद बारह बजे रात्रि के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा।
Be First to Comment