मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में मंगलवार को गिरावट होने से नदी की पेटी में बसे लोगों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है जलस्तर में करीब एक फीट तक गिरावट आई है। इससे आसपास के क्षेत्रों में फैला पानी कम हुआ है, हालांकि नदी के पेटी से लगभग एक मीटर ऊपर जलस्तर है।
अभी भी नदी के पेटी में बने कई झोपड़ियां पानी में डूबी हुई है। पिछले तीन दिनों से नदी के जलस्तर में गिरावट जारी है। नदी के नजदीक वाले झीलनगर, जीरोमाइल, चंदवारा के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है लेकिन अब इन क्षेत्रों में पानी घटना शुरु हो गया है।
वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज में शुक्रवार और शनिवार को 1 लाख 68 हजार 400 क्यूसेक जबकि रविवार को 1 लाख 57 हजार क्यूसेक, सोमवार को 1 लाख 59 हजार 700 क्यूसेक और मंगलवार को 1 लाख 70 हजार 500 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है।
Be First to Comment