मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्पाईनल रोड निर्माण के लिए स्टेशन रोड के दुकानदार खुद अपनी दुकानें हटा रहे हैं। लेकिन, दुकानदारों में प्रशासन के प्रति रोष भी है। उनका कहना है कि जब प्रशासन उनकी दुकानें तोड़ेगा तो उन्हें काफी नुकसान होगा। इससे अच्छा है कि वे खुद अपनी दुकानें हटा लें।
जानकारी हो कि पिछले दिनों नगर निगम प्रशासन की ओर से स्टेशन रोड से 121 दुकानें हटा लेने की मुनादी करायी गयी थी। अब स्टेशन रोड से इन दुकानों को हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है।
लेकिन, हकीकत इसके ठीक उलट है। निगम प्रशासन यहां आकर कोई कार्रवाई करे, इससे पहले स्टेशन रोड के दुकानदार शुक्रवार को खुद ही यहां से अपनी दुकानें हटाते दिखे।
जब दुकानादारों से बात की गयी तो उनका कहना था कि एक तो सौ से अधिक परिवारों की रोजी-रोटी खत्म हो रही है। अब निगम प्रशासन उनकी रही-सही पूंजी भी समाप्त करने पर अमादा है।
गौरतलब हो की नगर निगम द्वारा स्पाईनल रोड निर्माण के लिए सड़क की चौड़ाइ बढ़ाने की दिशा में दुकानदारों को 20 अगस्त तक का समय दिया गया था। शुक्रवार को रेलवे की ओर की 121 दुकानों को ध्वस्त किये जाने की मुनादी करवाई गई थी।
स्थानीय दुकनदार मो नसीम का कहना है की सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ़ आंदोलन किया जायेगा। आज सैकड़ों परिवार बेरोजगार हो कर भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। दुकानदारों के समक्ष अपने परिवार का पेट भरने और बच्चों के पढ़ाई की चिंता सता रही है। सरकार को चाहिए की दुकानों को उजाड़ने से पहले बसाने की नीति अपनाई जानी चाहिए।
Be First to Comment