मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक के जलस्तर में कमी आयी है। नदी में पानी अभी पेटी में आकर स्थिर हो चुका है। जलस्तर घटने से आसपास के लोग अभी राहत में हैं।
जानकारी के अनुसार, बागमती के जलस्तर में जब गिरावट आती है तो बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि हो होती है। अभी नेपाल से पानी नहीं आने के कारण नदी का जलस्तर लगभग सात दिनों से पानी घटा हुआ है।
पश्चिम चम्पारण के चौतरवा मन से निकलने वाली बूढ़ी गंडक में पानी तब आता है, जब गंडक के जलस्तर में उफान आता है।
बराज द्वारा तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने के बाद नदी के जलस्तर बढ़ना शुरू हो जाता है। पांच अगस्त को वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 1 लाख 47 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बूढ़ी गंडक को सिकरहना के नाम से भी जाना जाता है।
Be First to Comment