Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन आयोजित, जिला पदाधिकारी ने लिया जायजा

कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग जोर शोर से लगा हुआ है। इसी के तहत शुक्रवार को जिले के तीन अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि ड्राई रन के लिए सदर अस्पताल सहित जिले के तीन स्थलों का चयन किया गया है। ड्राइव में जिले के तीनों अस्पतालों के 25 लोगों को चुना गया था। ये सभी हेल्थ केयर वर्कर्स हैं जिनको पहले चरण में टीका लगेगा और साथ ही इनकी पूरी डिटेल को-विन पोर्टल पर अपलोड की जायेगी।। जिला पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण शीर्षत कपिल अशोक ने टीकाकरण को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण, जिला सांख्यकी पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, डॉ आशुतोष शरण समेत टीकाकरण से संबंधित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौके पर मौजूद थे।

डाटाबेस पोर्टल पर मौजूद रखा जाएगा
सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में पहले चरण में टीका पड़ने वाले वाले 7 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार है। जिन्हें केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत टीकाकरण होगा। टीका लगाने वाले से लेकर जिस व्यक्ति को टीका लगाना है, उसका डाटाबेस इस पोर्टल पर मौजूद रखा जाएगा। जिस व्यक्ति को यह टीका लगाना है, उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा जायेगा। मैसेज के जरिये उसे यह भी बताया जायेगा कि उन्हें अगला टीका कब और कहां लगाया जायेगा। कौन स्वास्थ्य कमियों द्वारा टीका दिया गया इसकी जानकारी इसके साथ पुनः दुबारा पड़ने वाले टीके की जानकारी सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी ।

लापरवाही बरतने पर कार्रवाई,
जिलाधिकारी ने ड्राई रन को लेकर सतर्क रहने को कहा है। तैयारी में किसी भी तरह की कमी नहीं हो इसे लेकर भी हिदायत दी गई है। अगर ड्राई रन के दौरान किसी तरह की कमी पाई गई तो संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

30 मिनट तक मरीज की हालात का जायजा
ड्राई रन के दौरान 30 मिनट तक मरीज की हालात को देखा जाता है। सामान्य स्थिति होने पर उसे घर जाने की अनुमति दी जाती है। ड्राई रन के दौरान कोई कमी नही हो, इसको देखा गया। जिससे टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from MOTIHARIMore posts in MOTIHARI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *