बिहार में ठं’ड की स्थि’ति अभी बनी रहेगी। मौस’मविदों का कह’ना है कि न्यून’तम पारे में एक से दो डिग्री की गि’रावट अगले 24 घंटों में बन सकती है। उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही बर्फी’ली हवाओं का चलना जारी है। पिछले 24 घंटों में हवा की रफ्’तार में तेजी आने से पारा आंशिक रूप से नीचे आया है। पटना का न्यूनतम ताप’मान सामान्य के आस’पास है, जबकि सूबे के अन्य सभी शहरों का न्यू’नतम पारा सा’मान्य से काफी नीचे है।
यही वजह है कि ग्रा’मीण इ’लाकों में भी पिछले दो-तीन दिनों में ठंड में बढ़ोतरी देखी गई है। पटना में हवा की रफ्’तार रवि’वार को जहां चार से पांच किमी प्रति घंटे थी। वहीं, सोम’वार की इसकी रफ्ता’र सात से आठ किमी प्रति घंटे की रही। मौस’मविदों का कहना है कि इन बर्फीली हवा’ओं के प्रवाह में तेजी से सूबे के कई शह’रों का पारा एक से दो डिग्री नीचे आने का अनु’मान है। इधर बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में एक नया च’क्रवाती हवा का क्षे’त्र बना है जो दो या तीन दिसंबर को तमिल’नाडु के तट से टक’राएगा। यह चक्रवाती हवा का क्षेत्र पिछले हफ्ते आए तूफा’न नेवा’र से कमजो’र है। हालां’कि इसका असर बि’हार में कोई खास नहीं होगा।
ऐसा रहा विभिन्न श’हरों का पारा
शहर अधिक’तम न्यूनतम
प’टना 26.8 11
ग’या 26.7 9.2
भाग’लपुर 27.6 13.1
पू’र्णिया 27.1 12.3
Be First to Comment