PATNA (ARUN KUMAR) : मंगलवार अहले सुबह गृह विभाग के निर्दे’श पर बिहार के सभी जेलों में एक साथ छा’पेमारी की गई. बिहार में बढ़ रही आप’राधिक घटनाओं के बीच का’रा महानिदेशक मिथिलेश मिश्रा के निर्दे’श पर पूरे प्रदेश के जे’लों में अहले सुबह एक साथ छा’पेमारी की गई.
मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ़्फ़रपुर, छपरा, जहानाबाद, दाउदनगर, सासाराम, गोपालगंज, नवादा और सुपौल छोड़कर अन्य जे’लों में कोई आप’त्तिजनक सामान नहीं मिला. मामले में जे’ल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने कहा की जिला प्रशासन द्वारा गत वर्ष किये गए छा’पेमारी अभि’यान के दौरान बरा’मद प्रतिबं’धित सामग्रियों की तुलना में इस वर्ष प्रतिबं’धित सामग्रियों की बरा’मदगी में काफी कमी देखी गई है, जो प्रशासनिक सत’र्कता और मुस्तै’दी को प्रद’र्शित करती है.
आज मंगलवार को सूबे के जे’लों में हुई औ’चक छा’पेमारी के सम्बन्ध में कारा पुलिस महानिदेशक मिथिलेश मिश्रा ने बताया की बिहार की सभी जे’लों में औ’चक निरी’क्षण अभि’यान का उद्देश्य का’रा के भीतर प्रतिबं’धित सामग्रियों की तला’शी एवं का’रा सुर’क्षा की सघन समी’क्षा करना था. उन्होंने बताया की अधिकांशतः का’राओं से कोई प्रतिबं’धित सामग्रियों की बरा’मदगी नहीं हुई है.
जेलों की तला’शी के क्रम में मंडल का’रा छपरा से 05 मोबाइल फोन, मंडल का’रा जहानाबाद से 05 मोबाइल फोन, उपका’रा दाउदनगर से 04 मोबाइल फोन, मंडल का’रा सासाराम से 01, मंडल का’रा गोपालगंज से 01, मंडल का’रा नवादा से 01 कुल 16 मोबाइल और सभी का’राओं से 13 मोबाइल चार्जर, 03 सिम कार्ड, 02 पेन ड्राइव, 32 पुड़िया 250 ग्राम खै’नी, 14 पुड़िया लगभग 05 ग्राम गांजा, 04 पीस चा’क़ू एवं अन्य प्रतिबं’धित सामग्री बरा’मद की गई है.
जिन जिन का’राओं से प्रतिबं’धित सामग्रियों की बरा’मदगी हुई है, उन का’रा के दो’षी पदाधिकारियों और कर्मियों के विरु’द्ध अनुशा’सनिक का’र्रवाई की जा रही है. साथ ही जिन बं’दियों के पास से प्रतिबं’धित सामग्रियों की बरामदगी हुई है, उनके विरु’द्ध सम्बंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत का’र्रवाई की जा रही है.
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी में जे’लों के सभी वा’र्डों और सेल तक में सघन तलाशी अभि’यान चलाया गया. इस क्रम में गंगा खण्ड, यमुना खण्ड एवं सरस्वती खंड हॉस्पि’टल वार्ड सहित 44 ब’न्दी कक्षों, महिला खंण्ड, tull 182, 22 नंबर सहित बाहरी परिसर की तला’शी ली गई. छा’पेमारी के दौरान एक सिम कार्ड, 14 पुड़िया गां’जा (लगभग 5 ग्राम ), 15 पीस सिगरेट, तीन पत्त’रनुमा चा’कू, खै’नी का डिब्बा, गुटखा बरा’मद किया गया है, जिस सम्बन्ध में मिठनपुरा थाना में प्राथ’मिकी द’र्ज की गई है. मौके पर जे’ल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह एवं जे’ल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य भी उपस्थित थे.
मुज़फ़्फ़रपुर केंद्रीय का’रा में आप’त्तिजनक सामान बरा’मद होने से जे’ल की सुर’क्षा व्यवस्था एक बार फिर से सवा’लों के घेरे में है. गृह विभाग के दिशा निर्दे’श पर खुदीराम बोस केंद्रीय का’रा में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी में पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास, पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान और जिला के सभी शहरी व ग्रामीण थानों के सभी निरीक्षको, अवर निरीक्षकों तथा बड़ी संख्या में पुलिस ब’ल शामिल थे.
जहानाबाद जिले के काको स्थित मंडल का’रा में चली छा’पेमारी अभियान के दौरान तला’शी में पांच मोबाइल और चार्जर बरा’मद किया गया है. कारा महानिदेशक के निर्दे’श पर छा’पेमारी दल में डीएम नवीन कुमार, एसपी मीनु कुमारी, एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सुपौल मंडल का’रा में मंगलवार अहले सुबह को डीएम महेन्द्र कुमार और एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में छा’पेमारी की गयी. इस दौरान जे’ल के सभी वार्डों की बारी- बारी से तला’शी की गयी. छापेमारी के दौरान मोबाइल, चार्जर और 3600 रुपया नगद बरा’मद किया गया. इसके अलावा किसी भी वार्ड या बं’दी के पास से कोई आप’त्तिजनक सामान बरा’मद नहीं हुआ.
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि अहले सुबह साढ़े 3 बजे से 6 बजे तक पांच अलग-अलग टीम बनाकर अधिकारियों ने तला’शी अभि’यान चलाया. इसमें छह दर्जन से अधिक महिला और पुलिस के जवान शामिल थे. अचानक पड़े छा’पा से बं’दियों में हड़कं’प रही. अधिकारियों ने जे’ल हॉस्पि’टल भी घूमे और वहां भर्ती छह मरी’जों के बारी में जे’ल उपाधीक्षक रामानुज कुमार से जानकारी ली. इसके बाद सुरक्षा सहित अन्य बिं’दुओं पर चर्चा की. खासकर जेल चहारदीवारी की ऊँ’चीकरण, सीसीटीवी कैमरा और का’रापाल के बारे में विस्तृत पूछताछ की. मौके पर सदर एसडीएम मनीष कुमार, एसडीपीओ कुमार इन्द्रप्रकाश, एएसडीएम अंनत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
किशनगंज मंडल का’रा परिसर में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी अभि’यान में एसडीएम, एसडीपीओ सहित दर्जनों पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे. छा’पेमारी के दौरान मंडल कारा में किसी प्रकार की कोई आप’त्तिजनक सामग्री बरा’मद नहीं हुई है. गया के सेंट्रल जे’ल में छा’पेमारी दल में डीएम, एसएसपी, एसडीओ व अन्य अधिकारी में की गई सघ’न तला’शी अभियान के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरा’मद नहीं हुआ.
अररिया में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अग’वाई में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ब’ल ने मंगलवार की अहले सुबह अररिया जे’ल में छा’पेमारी की. करीब 45 मिनट तक चली छा’पेमारी में जेल के हर वार्ड की सघ’न जां’च की गई. छा’पेमारी में कोई भी आप’त्तिजनक सामान बरा’मद नहीं होने की बात अधिकारियों ने कही. सहरसा मंडल का’रा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी में कुछ भी आप’त्तिजनक सामान नहीं बरा’मद हो सका.
बांका जेल में एसडीओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में अहले सुबह 2 घंटों तक चली छा’पेमारी में कुछ भी आप’त्तिजनक सामान नहीं मिला. जमुई मंडल का’रा में एसपी, डीडीसी और एसडीएम के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी में नहीं मिला कोई आप’त्तिजनक सामान. खगड़िया डीएम के नेतृत्व में मंडलका’रा में की गई छा’पेमारी में कोई आप’त्तिजनक सामान नहीं मिला. उधर गया सेंट्रल जे’ल में भी डीएम, एसएसपी, एसडीओ और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में छा’पेमारी की गई, जहाँ कोई भी आप’त्तिजनक सामान बरा’मद नहीं हुआ है. सीवान और हाजीपुर मंडल का’रा में भी छा’पेमारी की गई.
Be First to Comment