प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय एक्सपर्ट की नियुक्ति करेगा. टीडीसी पार्ट टू स्पेशल परीक्षा में इसका पालन होगा.

विश्वविद्यालय की ओर से एक वाह्य परीक्षक की नियुक्ति होगी. साथ ही काॅलेजों के प्राचार्य अपने स्तर से एक आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति करते हुए प्रायोगिक परीक्षा का शांतिपूर्ण संचालन करेंगे. परीक्षा नियंत्रक डा. सुबालाल ने सभी काॅलेजों को इसके लिए निर्देश जारी किया है.


कहा गया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा 10 मई तक निर्धारित काॅलेजों में होनी है. इसके लिए पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है.



परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षा का मार्क्स फाइल की दो प्रति सील बंद लिफाफे में विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.


Be First to Comment