MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं द्वारा रै’लियों का दौर चल रहा है. मुजफ्फरपुर में भी नगर विकास व आवास मंत्री सह नगर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा भी सुबह से देर रात तक अपने सम’र्थकों संग चुनाव प्रचा’र में जो’र-शो’र से जु’टे हैं और दिन भर में जनसंवा’द के दौरान जनसंप’र्क और 8 से 10 जनस’भा कर रहे हैं.
आज शनिवार को उन्होंने दुर्गा स्थान मंदिर में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर जनसम्पर्क अभि’यान की शुरुआत की. ब्राह्मणटोळी-पुरानी बाजार इलाके में जनसं’पर्क करते हुए एनडीए की सरकार बनाने की अपी’ल की. साहू रोड में उन्होंने दिवं’गत वार्ड पार्षद संजीव चौहान के आवास गए और स्व. चौहान की धर्मपत्नी पूर्व महापौर श्रीमती वर्षा सिंह से मु’लाकात की. इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के संयोजक अजय कुमार के आवास भी गए.
इसके उपरांत उन्होंने खादी भंडार नूनफर मोहल्ला, कन्हौली राजपूत टोला, लकड़ी ढाही, धनुषार टोला, सोडा गोदाम चौक स्थित खुदीराम बोस चि’ता भूमि के पास और शि’या बिरादरी की होटल लिच्छवि में आयोजित मीटिंग में जनसंवा’द के दौरान जनस’भा को सम्बोधित किया. जनसंवा’द के दौरान उन्होंने शहर के विकास में योगदा’न देते हुए एक बार फिर से विकासशी’ल एनडीए की सरकार बनाने की अपी’ल की.
उन्होंने कहा की 15 सालों से शहर की जनता ने एनडीए को जीता कर विकास पुरुष नरेंद्र भाई मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के हाथों को म’जबूत करने का काम किया है. इस बार भी उसी तरह सह’योग देते हुए देश के प्रधानमंत्री के हाथो को मज’बूत करते हुए एक स्व’च्छ और मज’बूत सरकार बनाये. स्मार्ट सिटी के लिए सभी प्रो’जेक्ट और डीपीआर तैयार हो चूका है जो इसी सत्र में पूर्ण होगा, जिसमें बैरिया बस स्टैंड, सिकंदरपुर मन का सौंद’र्यीकरण, बेला इंडस्ट्रियल एरिया आदि का कायाक’ल्प होगा.
उन्होंने कहा की विपक्षियों के 15 वर्ष को मैं याद नहीं दिलाना चाहता, जिन्होंने विकास का कोई कार्य नहीं होने दिया और नगर निगम को जमकर लू’टा. बिहार का यह विधानसभा चुनाव देश को दि’शा दिखाने का काम करेगा. देश हि’त में केंद्र की सरकार ने जो कुछ अभू’तपूर्व निर्णय राम मंदिर, तीन तला’क़, कश्मीर मु’द्दे पर लिया उसके साथ बिहार की जनता क़दम से क़दम मिलाकर देश के संप्र’भुता के साथ खड़ी हैं.
मुज़फ़्फ़रपुर विकास की लड़ाई लड़ रहा है. एक तरफ़ शहर को विक’सित करने वाला इंसान है तो दूसरी ओर शहर को विना’श में मिलाने वाला इंसान. एक तरफ़ विकास रूपी कमल है तो दूसरी तरफ़ एक विना’शकारी पंजा. फ़ै’सला जनता को करना है विकास चाहिए या वि’नाश. सड़कों की शिकायत के मु’द्दे पर उन्होंने कहा की राज्य योजना के तहत 250 सड़कों की स्वी’कृति दी गई जिसमें 210 सड़कों का निर्मा’ण पूर्ण हो चूका है, लॉ’क डाउन होने के कारण जवाहरलाल रोड समेत 6 मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य रु’का है, जो जल्द ही पूर्ण हो जायेगा.
उन्होंने कहा की एम्स अगर दरभंगा चला गए तो क्या हुआ, टाटा मेमोरियल कैं’सर अस्प’ताल मुंबई की त’र्ज पर श्रीकृष्ण मेडि’कल कॉलेज अस्प’ताल परिसर में मुजफ्फरपुर शहर को कैं’सर हॉस्पि’टल और बच्चों के इला’ज की संपूर्ण व्यवस्था युक्त देश का सबसे बड़ा 100 बेड का पीकू वा’र्ड व 60 बेड का इंसेफ्ला’इटिस वा’र्ड भी तो मिला है.
जलजमाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा की पिछले 10-15 वर्षों में सबसे अधिक वर्षा हुई है, इसलिए जगह-जगह जलज’माव लगना स्वाभा’विक है, पानी की निकासी के लिए नाली की समु’चित व्य’वस्था नहीं हुई क्योंकि पूर्व में नगर निगम ने पानी निकासी की किसी यो’जना पर कोई कार्य नहीं किया. मैंने न केवल फरदो की उड़ा’ही करवाई बल्कि पानी नि’कासी के लिए शहर में स्लैबयुक्त ना’लियों का निर्माण कराया जिससे वर्षा का पानी कुछ ही घंटों में निकल जा रहा है. उन्होंने कहा की शहर की जनता के लिए मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना ही मेरा एकमात्र ल’क्ष्य है जो हर हाल में पूरा किया जायेगा.
एक बार फिर से स्वच्छ और ईमानदार छवि वाली एनडीए सरकार को चुने और शहर में विका’स की रा’ह को प्रश’स्त करें. इससे पूर्व सभा को सुनीता सहनी, पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार ने भी सम्बोधित करते हुए शहर में निर्बा’ध गति से विकास कार्य हेतु एनडीए प्रत्याशी को जि’ताने की अपी’ल की. जनसंवाद के दौरान जगह-जगह एनडीए प्रत्याशी नगर वि’कास व आवास विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, व कई स्थानों पर लोगों ने अपनी-अपनी सम’स्याओं से अव’गत कराया जिसे मंत्री श्री शर्मा ने उनकी समस्याओं से जल्द निजा’त दिलाने की बात कही.
जनसम्पर्क और जनसभा के दौरान पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार, वार्ड पार्षद के पी पप्पू, सुनीता सहनी, जदयू जिलाध्यक्ष अम्ब्रीश कुमार, बनारस बैंक चौक शक्ति केंद्र के प्रमुख सह अनुसू’चित जा’ति मोर्चा प्रवक्ता मुकेश पासवान, अविनाश महतो, अभिषेक कुमार,जितेंद्र महतो, अनिला देवी, राकेश पासवान, जनार्दन कुमार, शिवशंकर महतो, संजय सक्सेना, मुकेश कुमार सिन्हा, मंजू सिंह, राजीव कुमार, अभिषेक कुमार, विजय झा, प्रणव भूषण मोनी, नरेंद्र कुमार, भोला चौधरी आदि मौजूद रहें.
Be First to Comment