Press "Enter" to skip to content

आदर्श विवाह: इंजीनियर कुमार पुष्पम अभिषेक एवं इंजीनियर अनु कुमारी का शुभ परिणय संपन्न

मुजफ्फरपुर। उमाकांत ठाकुर, प्रभारी विपणन तिमुल एवं श्रीमती निर्मला ठाकुर, दाउदपुर कोठी, मुजफ्फरपुर के सुपुत्र डॉ./इंजीनियर कुमार पुष्पम अभिषेक का शुभ विवाह दिनांक 06 मार्च 2025 को शास्त्रीनगर, पूर्णिया निवासी श्रीमती सुधा भारती एवं रमाकांत मल्लिक के सुपुत्री इंजीनियर अनु कुमारी के साथ आदर्श विवाह के रूप में संपन्न हुआ।

सोमवार को आयोजित वर-वधू स्वागत समारोह के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित होकर शुभचिंतकों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया तथा आयोजित भोज में शामिल हुए।

भव्य आयोजन में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

उत्सव ए महल, मरीन ड्राइव में आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक श्री विजयेंद्र चौधरी, मेयर श्रीमती निर्मला साहू, बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व पीजी हेड (इतिहास) डॉ. प्रो. अजीत कुमार, जलपथयूके के पूर्व अध्यक्ष रंजीत सहनी, डॉ. प्रो. हरिनारायण ठाकुर, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मनोजकुमार प्रसाद, पूर्व आयकर अधिकारी देवेश्वर ठाकुर, डॉ. भगवानलाल सहनी, प्रो. बीके ठा मिश्र, डॉ. त्रिलोकी नाथ, मुजफ्फरपुर अभियंत्रण कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एमएम झा, डॉ. अमित कश्यप, हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अतीश तिवारी, मुजफ्फरपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुशीला देवी सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

इसके अलावा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज से वित्तकारण एवं सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व मुखिया, प्रमुख, पुलिस उपाधीक्षक, वार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी सपरिवार उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद एवं उनके सुखमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत

आगंतुक अतिथियों का स्वागत रामकांत रंजन, सुमनकांत सुमन, निशिकांत नीरज सहित मुख्यिया संजय ठाकुर, राजकुमार नंदवशी, दीपक कुमार एवं अन्य पारिवारिक कोऑर्डिनेटर सदस्यों ने किया। वधू पक्ष का विदाई समारोह होली मिलन एवं तिरहुत संस्कृति के साथ संपन्न हुआ।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *