दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे छठ्ठे ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप -2025 में आज तीसरे दिन गोल्ड से खुला खाता। इसी के साथ आज उपासना आनंद बिहार की सवात् खेल में प्रथम ऐशियन मेडलिस्ट का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व भी उपासना आनंद 2022 में बंगलादेश में आयोजित ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में भारतीय इतिहास का पहला पदक भारत को दिलाकर इतिहास रचा था।
इनके प्रदर्शन से पूरे बिहार के सवात् खिलाड़ी व खेल प्रेमियों में खुशी का महौल बना हुआ है। बाकी भी कई खिलाड़ी सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंच चुके है। उनका रिजल्ट कल तक घोषित कर दिया जाएगा। इनके साथ ही भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को भी फेडरेशन इंटरनेशनल डे सवात् के वर्ल्ड प्रेसिडेंट डॉ जूलिया गैबरील के द्वारा 2022 ऐशियन चैंपियनशिप, बंगलादेश, साउथ ऐशियन सवात् चैंपियनशिप – 2024, ऐशियन सवात् चैंपियनशिप -2024 इंडोनेशिया व ऐशियन सवात् चैंपियनशिप – 2025 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन व मेडल टैली को देखते हुए बेस्ट कोच अवार्ड ऑफ ऐशिया से नवाजा गया।
उपासना आनंद व इनके कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को देश का झंडा उचा करने पर राष्ट्रीय सवात् संघ के अध्यक्ष हंशराज नामसौत, सचिव परमजीत कौर, संस्थापक सुखविंदर सिंह व राज्य सवात् संघ, बिहार के मुख्य संरक्षक सह पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम समेत तमाम पदाधिकारी व खिलाड़ियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी।
Be First to Comment