मुजफ्फरपुर में शनिवार को भीषण सड़क हाद’सा हुआ जिसमें पांच लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई। हा’दसे में चार अन्य लोग ज’ख्मी हो गए जिनकी हालत खरा’ब हैं। घट’ना सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास फोर लेन पर हुई।
बताया जाता है कि एक बाइक को बचाने में हाई स्पीड से जाती स्कॉर्पियो कार पल’ट गई। कार में नौ लोग सवार थे। हाद’से के शि’कार लोग नेपाल के बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घाय’लों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सभी लोग नेपाल के मोहतरी के रहने वाले थे।
डीएसपी नगर विनिता सिन्हा ने घट’ना की पुष्टि की है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। एसडीएम पूर्वी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि एक बाइक को बचाने में स्कॉर्पियो पलट गई।
Be First to Comment