मुजफ्फरपुर : सीवेरज लाइन के निर्माण कार्य को लेकर सिकंदरपुर चौक से गोशाला/ट्रांसपोर्ट गली तक पांच दिनों तक ट्रैफिक पर प्रतिबंध रहेगा। बुधवार से रविवार यानी 26 जनवरी तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। 27 जनवरी से आवागमन सामान्य होगा।दरअसल, स्मार्ट सिटी की सबसे महंगी 322 करोड़ की सीवरेज सिस्टम व अंडरग्राउंड स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना से जुड़ी एजेंसी ने सीवरेज लाइन के काम को लेकर ट्रैफिक बंद करने का अनुरोध किया था। इसको देखते हुए नगर आयुक्त ने ट्रैफिक पर प्रतिबंध को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बहरहाल, ट्रैफिक बंद होने पर सरैयागंज टावर से गोशाला, राणी सती मंदिर होकर सीढ़ीघाट या मरीन ड्राइन की ओर आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। साथ ही आसपास की गलियों या वैकल्पिक रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा।
26 दिन में तीसरी बार बंद होगी सड़क
सिकंदरपुर चौक रोड बीते 26 दिनों में तीसरी बार बंद होगा। अब तक दो चरणों में 15 दिनों के लिए सड़क बंद हो चुकी है। अब अगले पांच दिनों तक सिकंदरपुर चौक से गोशाला तक ट्रैफिक बंद रहेगा। पहले सिकंदरपुर चौक से राणी सती मंदिर के बीच 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक 7 दिनों के ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगा था। फिर 9 से 16 जनवरी तक 8 दिनों के लिए बंद किया गया। हालांकि काम पूरा होने में दो दिनों की देरी हुई।
ये होगा वैकल्पिक रास्ता:
यह सड़क सिकंदरपुर के जरिए सरैयागंज व अखाड़ा घाट को जोड़ती है। बदले हालात में सिकंदरपुर स्टेडियम या हनुमान मंदिर चौराहा से राणी सती मंदिर, सिकंदरपुर चौक होकर सरैयागंज टावर की ओर जाने वाले वाहन स्टेडियम, कर्बला, कंपनीबाग होकर जाएंगे। इसी रूट से टावर से राणी सती मंदिर की ओर आने वाली गाड़ियां भी जाएंगी। इधर, नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि निर्माण एजेंसी को निर्धारित तिथि से काम करने और कार्यस्थल पर उचित बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करते हुए सहयोग करने का अनुरोध है।
अचानक हनुमान मंदिर चौराहा के पास हुई बैरिकेडिंग, सीढ़ीघाट रोड बंद
सीवरेज लाइन को लेकर मंगलवार की शाम अचानक सिकंदरपुर हनुमान मंदिर चौराहे के पास सीढ़ीघाट जाने वाली सड़क की बैरिकेडिंग कर दी गई। बिना पूर्व सूचना के सड़क बंद होने से आम राहगीरों के अलावा काली मंदिर मोहल्ला, बांध रोड व आसपास के इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई। खासकर बाइक या अन्य गाड़ी वालों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। पूर्व में 9 से 12 जनवरी तक सीवरेज लाइन को लेकर राणी सती मंदिर से हनुमान मंदिर चौराहा (सीढ़ीघाट की ओर) के बीच ट्रैफिक पर रोक लगाई गई थी।
Be First to Comment