MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : 28 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा आयोजित हैं. इस जनसभा का सीधा प्रसारण शहर के 10 जगहों पर होनी है जहाँ हज़ारों की संख्या में जनता सीधे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ेंगे. राजनारायण सिंह महाविद्यालय अखाड़ाघाट बाँध रोड, जिला स्कूल मैदान, एल एस कॉलेज मैदान, एल एंड टी महाविद्यालय, सिकंदरपुर सामुदा’यिक भवन तथा मधुबनी पंचायत पकड़ी पेठियाँ सहित शहर के 4 चौक-चौराहों पर इस जनसभा का सीधा प्रसारण होगा.
जनस’भा में आमंत्रित करने हेतु भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न मोहल्लों में जनसं’पर्क अभि’यान चलाया तथा लोगों को आमंत्रण प्रेषित किया. नगर विकास एवं आवास मंत्री सह राजग गठबं’धन समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा ने ब्रह्मपुरा, अम्बेडकर नगर, शेखर सिनेमा परिसर, इंद्रपुरी कॉलोनी, मझौलिया गुमटी माई स्थान, माडीपुर आदि में जनसंवा’द के ज़रिए लोगों को प्रधानमंत्री का भा’षण सुनने के लिए आ’ग्रह करने पहुँचे.
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भारत देश को पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो जिस बात को कहता है वह करके दिखाता है. राम मंदिर, कश्मीर मु’द्दा, तीन तला’क़ इन सब बातों को सा’बित करता है. भारत का सम्मा’न पूरे विश्व में सर्वोच्च स्तर पर पहुँचाने में हमारे प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे यश’स्वी प्रधानमंत्री का ओज’स्वी भा’षण सुनने हम अपने निकटतम स्थल पर पहुँचे और अपना समर्थन NDA सरकार को दे.
जनसंवाद के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और बिहार सरकार के कामों से अवगत कराया और कहा की हम अपने प्रधानमंत्री के ही मार्गदर्शन में चल रहे हैं जो कहेंगे वो पूरा करके दिखाऐंगे. इस दौरान मीडिया से उन्होंने कहा की अम्बेडकरनगर, जोगियामठ इत्यादि मोहल्लों में विकास के कई कार्य हुए हैं, और जो भी कार्य बचे हैं उन्हें नि’श्चित की पूरा कर लिया जायेगा.
मंत्री श्री शर्मा के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमितेश कुमार लड्डू, निलेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार, अमित रंजन, हरिओम कुमार, कृष्णा महतो, बलिराम भगत, भोला चौधरी, वार्ड पार्षद के पी पप्पू, रामेश्वर पासवान, प्रणब भूषण मोनी, परितोष कुमार सिंह, आनंद प्रकाश मिन्टू, आनंद कुमार सिंह, अमिताभ कुमार बब्लू, पूर्व वार्ड पार्षद रामेश्वर पासवान, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
Be First to Comment