Press "Enter" to skip to content

कोहरे से रफ्तार पर लगी ब्रेक; हवाई सेवा बेहाल, लंबी दूरी की कई ट्रेन 22 घंटे तक लेट

बिहार में सर्दी की सितम जारी है। ठंड और कोहरे की वजह से बिहार की विमान सेवाएं बेहाल हो गईं हैं। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी से रेलयात्रा फजीहत भरी रह रही है। आलम यह है कि तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी सुपरफास्ट ट्रेन से पटना से नई दिल्ली पहुंचने में 22 घंटे लग रहे हैं। ट्रेन और फ्लाइट लेट होने से यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है।विमान से एक घंटे का सफर छह घंटे में बदल गया है। बुधवार को तेजस राजधानी, मगध, विक्रमशिला, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें कोहरे में पटरियों पर रेंगती रही। पटना जंक्शन आने जाने वाली 70 प्रतिशत ट्रेनें लेटलतीफी की शिकार रहीं। सुबह वाली ट्रेनें शाम में पहुंचीं। भारी लेटलतीफी के बीच ट्रेनों में खान-पान की सामग्री खत्म हो जा रही है। इस दौरान यात्री भूख प्यास से बेचैन हो जा रहे हैं।बुधवार को पटना के दो विमानों को रद्द कर दिया गया, जबकि 26 विमान देरी से आए-गए। स्थिति यह है कि दिल्ली एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट आने में आठ घंटे से अधिक समय लगे। स्पाइस जेट का विमान एसजी 8721 दिल्ली- पटना सुबह दस बजकर 20 मिनट की जगह शाम चार बजकर 34 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर छह घंटे 14 मिनट की देरी से उतरा। पटना में सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच विमानों की लेटलतीफी सबसे अधिक रही। उधर, दरभंगा में एक विमान रद्द और तीन देर विलंब रहे।सूबे में मौसम के दो रंग हैं। कहीं धूप खिल रही है तो कहीं प्रचंड ठंड का असर है। बुधवार को उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में बुधवार को धूप निकली, जबकि पटना सहित कई जिलों में धूप की कमी से शीतलहर जैसे हालात रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार से इसमें सुधार होगा और राज्यभर में धूप खिलेगी। इससे सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक ठंड में कमी आएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *