Press "Enter" to skip to content

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर पहुंचेंगे खगड़िया, देंगे करोड़ों की सौगात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुुरुवार को प्रगति यात्रा पर खगड़िया पहुंचेंगे। वे अपनी यात्रा के दौरान साढ़े तीन सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का जिले को सौगात देंगे।मुख्यमंत्री 10 बजकर 40 मिनट पर महेशखूंट आएंगे। यहां 43 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पशु आहार कारखाना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कन्हैया टोला में जीविका सहित विभिन्न विभागों के 20 स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे।

दरअसल, नीतीश महेशखूंट में जीविका के सात लाख की लागत से नवनिर्मित भवन व जल जीवन हरियाली योजना से बनाए गए छठ घाट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 11 बजकर 40 मिनट पर अलौली प्रखंड के बागमती गढ़ घाट पर पहुंचकर पुल का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दिन में शहर के कोशी कॉलेज स्थित हेलीपैड से उतरकर नगर सुरक्षा तटबंध पर प्रस्तावित सड़क व एंटी फ्लड स्लुईस गेट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार अलौली प्रखंड समेत सीमावर्ती जिले के लोगों के आवागमन के लिए अलौली गढ़ घाट पर बहुप्रतिक्षित बागमती नदी पर गढ़ घाट के समीप चार सौ मीटर के उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का भी शिलान्यास करेंगे। यह 12 मीटर चौड़ी होगी। इसकी कुल लागत 95 करोड़ अनुमानित है। जबकि इसमें भू अर्जन के लिए पांच करोड़ रूपए का संभावित लागत निर्धारित किया गया है।

इधर,  भगवान हाईस्कूल से फतेहपुर सड़क भया जीएन बांध पर प्रस्तावित बाइपास पथ का 15 करोड़ 3 लाख 44 हजार का निर्माण किया जाएगा। इसका भी शिलान्यास किया जाएगा। यह लगभग तीन किमी लंबी सड़क है। इससे शहर में जाम की समस्या से मिलेगी। इसके अलावा थाना भवन समेत अन्य सरकारी भवनों आदि का भी शिलान्यास आदि किया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *