प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया पहुंचेंगे। जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महेशखूंट, अलौली और खगड़िया का दौरा करेंगे।
सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार महेशखूंट पहुंचेंगे, जहां वह करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे। सीएम महेशखूंट में 43 करोड़ की लागत से बने पशु आहार केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वहीं सीएम खगड़िया शहरी क्षेत्र में बने नव निर्मित ITI भवन का भी लोकार्पण करेंगे। सीएम अपने यात्रा के दौरान अलौली गढ़ घाट में बागमती नदी पर बनने वाले पुल का भी आधारशिला रखेंगे।
इसके बाद वह समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। खगड़िया के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे है। बड़ी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। ड्रोन से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। सादे लिवास में भी पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
Be First to Comment