IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर से डाउन हो गई है, जिससे टिकट बुकिंग में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोलने पर बताया जा रहा है कि अगले एक घंटे तक टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नही है। एक महीना में तीसरी बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हुई है।
दरअसल, एक महीना में तीसरी बार आईआरसीटीसी की बेवसाइट डाउन होने के बाद रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। तत्काल बुकिंग के समय जब लोगों यात्रा के लिए टिकट बुक करने बैठे थे, तभी आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो गई। वेबसाइट के साथ साथ आईआरसीटीसी का एप भी डाउन हो गया है।
Be First to Comment